गढ़वा माँ भवानी सेल्फ ऑफ ग्रुप राँची के तत्वाधान में शहर के टाउन हॉल मैदान गढ़वा में महाशिवरात्री एंव होली के शुभ अवसर पर 15 फरवरी को मिथलेश ठाकुर मंत्री स्वच्छता एंव पेयजल सह विधायक गढ़वा द्वारा उदघाटन किया जाऐगा। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नितेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष बीसुत्री, पिंकी केशरी नगर परिषद अध्यक्ष एंव मीरा पाण्डेय उपाध्यक्ष नगर परिषद गढ़वा उपस्थित रहेगें इस आयेजन में भारत वर्ष के प्रत्येक राज्यों से लगभग 1000 शिल्प कला का प्रदर्शन एंव विक्रेय करेंगें जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही का विश्व प्रसिद्ध कालीन एंव सहारनपुर का आर्कर्षक फर्निचर मुमबई कि मेला माइन कोकरी लखनउ का चिकन बर्क,जयपुर का चुरन,इत्यादि अनेको प्रकार के उपभोगता एंव हस्तशिल्प उत्पादो का प्रदर्शन एंव विक्रय करेंगे इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बच्चो के मनोरंजन के लिए अनेको प्रकार के छोटे छोटे झुलों कि ब्यवस्था ओयोजन स्थल पर की गई है। । जिसमें मुख्य रूप से बाटर बोट, स्र्कापियो, जम्पिग जपान, एंव मिक्की मौस, इत्यादि झुलों कि ब्यव्सथा आने वाले छोटे छोटे बच्चों के लिए कि गई है। आयोजन समिति के
संयोजक अरविन्द कुमार सिंह ने बाताया कि इस बार गढ़वा वासी के लिए मुख्य रूप से खान पान के लिए मुम्बई का मसाला पौपकोन, पनीर टिकी चाट, पाव भाजी, हवा मिठाई, फुट चाट सिकंजी इत्यादि की भी व्यवस्था कि गई है । संतोष गुप्ता आयेजन समिति के द्वारा बताया गया कि आयोजन स्थल पर पधारे हुए समस्त आगंतुको के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन संध्याकालीन 6 बजे से लेकर 8 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी हस्तशिल्प ब्यपार मेला के शिल्प कालामंच से किया जाऐगा आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि यह मेला 28 फरबरी 2023 दिन मंगलवार तक चलेगा।
307 total views, 1 views today