अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशानुसार रमना प्रखंड कार्यालय के अनुमंडल सभागार में पूर्व निर्धारित समय अनुसार फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन को लेकर मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया। इससे पूर्व लोगों को फूड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जानकारी को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया गया था। जिसमें बताया गया था की वैसे सभी खाद्य कारोबार कर्ता जैसे किराना दुकान संचालन, होटल, रेस्टोरेंट, ठेला समेत अन्य दूकानदार जो अब तक अपना खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएं है वैसे लोग रजिस्ट्रेशन करा लें। खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला खाद्य पदाधिकारी अंजना रानी मिंज के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रमना प्रखंड के 126 खाद्य कारोबार कर्ताओं ने खाद्य लाइसेंस और फूड रजिस्ट्रेशन को लेकर अपनी-अपनी कागजात जमा किया।मौके पर 30 दुकानदारों को प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह और अंजना रानी मिंज ने लाइसेंस प्रदान किया।
130 total views, 1 views today