Read Time:1 Minute, 7 Second
नगर परिषद गढ़वा के वार्ड नम्बर 03 मदरसा रोड स्थित सकेन्द्र राम की पत्नी का कुछ दिन पहले देहांत हो गई थी। ये अत्यंत ही बी पी एल परिवार से आते है।
इस दुख की घड़ी में आज नगर परिषद अधयक्ष के प्रतिनिधि संतोष केशरी के द्वारा उनके पति को दाह संस्कार के दिन जितने भी राशि खर्च हुई थी, करीब आठ हजार का सहयोग राशि उन्हें प्रदान की गई। उन्होंने यह भी कहा कि
नगर परिषद के 21 वार्ड में जो भी करीब नीडी परिवार है उन्हें दाहसंस्कार करने के लिए पैसे की दिक्कत आएगी तो उनके द्वारा 8 हजार उस परिवार के सदस्य को दी जायेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से पवन जायसवाल,पिंटू ठाकुर, नौशाद आलम, विशु सोनी, मीनू दुबे,विक्की खान आदि मौजूद थे।
145 total views, 2 views today