विश्रामपुर के भाजपा नेता और वरीय पार्षद सुनील कुमार चौधरी 17 फरवरी 2023 को बिश्रामपुर से बी मोड़ आने के क्रम में बाइक से रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे घायल अवस्था में उनके परिजन डालटेनगंज सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिए थे यह खबर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना जी को मिली श्री चंद्रवंशी ने उनके परिजनों से बात की उनकी हालत को देखते हुए श्री चंद्रवंशी ने डॉ राहुल अग्रवाल से बात कर ,नारायणी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, नावाटोली ,मेदनीनगर में पैसे का व्यवस्था कर भर्ती कराने का काम किया श्री सुनील चौधरी को आईसीयू में रखा गया है आज 20 फरवरी 2023 को व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी शाम 7:00 बजे डाल्टेनगंज पहुंच कर डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने सुनील चौधरी से मुलाकात की श्री चंद्रवंशी ने डॉ राहुल अग्रवाल से भी मुलाकात कर श्री सुनील चौधरी की स्थिति के बारे में बात की
इलाजरत,चिकित्सक ने उन्हे खतरे से बाहर बताया है।वह आराम से बातचीत कर रहे हैं l डॉ राहुल अग्रवाल ने श्री चंद्रवंशी जी को अस्वस्थ किया कि बहुत जल्द सुनील चौधरी जी को हॉस्पिटल से रिलीज कर दिया जाएगा इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बघमनवा पंचायत के पूर्व मुखिया रविंदर उपाध्याय उपस्थित थे *बिश्रामपुर से परमेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट***
148 total views, 1 views today