हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के चर्चित बराही धाम परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलवार को भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया।इस अवसर पर उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड के भोजपुरी लोक गायिका गायक,करिश्मा राठौर, कंचन सिंह, अंकित सिंह, धर्मेन्द्र धाकड़, राजन रसीला व तिरुपति बालाजी के कलाकारों की धूम रही। इस दौरान बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में पहुँचकर शिव मंदिर में जलाभिषेक पूजा अर्चना की पूरा तीन दिन हर हर महादेव के जयघोष से पूरा पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा,वही जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक भजनों की अमृत वर्षा से पूरा परिसर में उमड़ी भीड़ झूमते नजर आए।कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीपी के वरीय युवा नेता सूर्या सोनल सिंह, शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मप्रेमी व समाजसेवी रंधीर कुमार सिंह , समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव,योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रिंस सिंह, जितेंद्र सिंह ,अयोध्या सिंह टिकैत बिहार उत्तर प्रदेश के चर्चित एंकर रवि कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।साथ ही रंधीर कुमार सिंह ने सभी कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।मौके पर सूर्या सोनल सिंह ने कहा कि बराही धाम को और भी बेहतर तरीके से डेवलप किया जाएगा।जिससे क्षेत्र का नाम पूरे देश विदेश में रौशन हो।मौक़े पर रंधीर सिंह ने कहा की बराही धाम धार्मिक स्थल के साथ पर्यटक स्थल के रूप में क्षेत्र के लोगों के सहयोग विकसित किया जा रहा है आने वाले समय मे बराही धाम पलामू के साथ साथ झारखंड राज्य में एक अलग पहचान होगी। मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में बराही धाम समिति के सभी सदस्य सक्रिय थे।
141 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…