हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
शहर के छतरपुर रोड़ स्थित खादी भंडार के समीप गुरुवार को सामाजिक समरसता के अग्रदूत संत गाडगे बाबा जी की 147वीं जयंती समारोह संत गाडगे परिवार हुसैनाबाद इकाई के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि बाबा गाडगे सफाई उन्मूलन का काम किया, जिससे समतामूलक समाज की स्थापना हुई। बाबा गाडगे ने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों को दूर भगाने का कठिन कार्य करते हुए शिक्षित बनने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को त्याग करने की अपील की।मौके पर ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहने वाले संत बाबा गाडगे जी महाराज ने समाज के उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गाडगे बाबा ने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं, जिसे आत्मसात करने की जरूरत है।पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम ने कहा कि संत गाडगे बाबा के अमूल्य विचारों को अपनाकर ही एक स्वच्छ व शिक्षित समाज की परिकल्पना की सकती है।मौके पर जितेंद्र रजक,कुमार गौरव,राजू रजक,ललित बैठा,जगदीश बैठा,श्रवण बैठा,प्रमोद रजक,अजय प्रसाद गुप्ता,शशी रंजन,रमेश रजक,संजय बैठा,जनेश्वर बैठा,सत्यम रजक जयश्री बैठा, समेत गाडगे परिवार के सैकड़ो लोग मौजूद थे।
105 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…