हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
हुसैनाबाद : भारत वर्ष के महान मनीषी संत श्री-श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी महाराज के पाद सेवक श्री-श्री 1008 जगतगुरु सुंदरराज स्वामी महाराज गुरुवार को बराही धाम आश्रम पहुँचे। बराही धाम समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह ने उन्हें फूल माला पहनाकर कर चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मौके पर बराही धाम परिसर में आगमी मई माह के 2 से लेकर 5मई तक होने वाले चार दिवसीय बराही धाम वार्षिक उत्सव मनाने को लेकर बराही धाम समिति और ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया गया ।मौके पर सुंदर राज स्वामी महाराज ने कहा की मनुष्य को धन, बल, बुद्धि, एश्वर्या व पद मिलने से अहंकारी बन जाता है। यही अहंकार मनुष्य के पतन का कारण बन जाता है। हर समय अपना ही गुणगान करता रहता है। उसे अपने कोई श्रेष्ठ नहीं दिखता है, इन्हीं कारणों से उसका पतन होता है। उन्होंने कहा की आज पूरे झारखंड, बिहार के साथ अन्य राज्यों में बराही धाम की चर्चा हो रही है। मालूम हो बीते साल मई माह में बराही धाम परिसर में 105फिट ऊंची दक्षिण मुखी श्रीरामदूत हनुमत का प्राण प्रतिष्ठा व 51कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री सुंदरराज स्वामी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ था। मौके पर अयोधया सिंह टिकैत, हैदर नगर मुखिया संतोष सिंह, पिंटू सिंह, प्रिंस सिंह, धनंजय सिंह ,प्रभात सिंह, मनोज गुप्ता, मुखिया सुदामा यादव, मंगल यादव, मदन उरांव, दीपक सिंह समेत दर्जनों गाँव के लोग शामिल थे।
122 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…