भंडरिया से सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया प्रखंड के ग्राम खजुरी सूखी खेती के जंगल में कांग्रेस पार्टी द्वारा वन भोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस मौके पर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधी दल के लोग उनका कितना भी विरोध करते रहेंगे ,उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे, उन्होंने कहा कि जो गांव समाज और आम नागरिकों की भलाई के लिए काम करेगा ,उनके साथ ईश्वर भी साथ देते हैं,उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनताओं के समस्याओं का समाधान करते रहे हैं ,उन्होंने कहा कि जब भी भंडरिया के लोग उन्हें याद किया है, वे भंडरिया पहुँच कर लोगों को मदद करने का काम किए हैं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन पर गोली भी चलाई गई, अपराधियों की गोली से वे बाल बाल बच गए, उन्होंने कहा कि शरारती और बदमाश लोगों से वे डरने वाले नहीं हैं, वे हमेशा क्षेत्र का दौरा करते रहे, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अच्छी सड़कें नहीं थी , न्होंने अपने मंत्री काल में गांव गांव तक सड़कों का जाल बिछाने का काम किया है,इस मौके पर छोटनलाल टोप्पो, वाजुद्दीन अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष राजू नायक, गोपाल त्रिपाठी ,सुनित कुमार मिंज, विक्रम नायक, निर्मल ठाकुर, सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संचालन निर्मल ठाकुर और विक्रम नायक ने की, इस मौके पर डाल्टेनगंज के राकेश सिन्हा , धरती देवी, रामचंद्र मिस्त्री, रामलाल सिंह ,ईबरार अंसारी ,अशोक केशरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
139 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…