मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार
मझिआंव।गढ़वा।
मंझियांव थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर थाना परिसर में दोनों समुदायों के बीच शांति समिति बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान अंचला अधिकारी ने कहा कि दोनों समुदायों के द्वारा मनाया जाने वाला होली एवं शब-ए-बारात आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वतावरण में भाई चारे के साथ मनाएं वही श्री गुप्ता ने कहा कि व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम तथा अनेक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आने वाले हिंसक वीडियो तथा अफवाहों से बचें। वही बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतीश कुमार भास्कर ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार को मनाएंगे ताकि क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे। वहीं स्थानीय थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने कहा कि यदि होली एवं शब-ए-बारात के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने एवं उत्पात फैलाने का कोशिश करता है तो तुरंत थाना को सूचित करें ताकि समय रहते किसी तरह की अप्रिय घटना घटने से लोगों बचाया जा सके। बैठक में राधा कृष्ण मंदिर के महंत बाबा श्री केशव नारायण दास,निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर राकेश कुमार पाठक, अशोक कमलापुरी तलशबरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सेख अमरदीन, 20 सूत्री अध्यक्ष विजय कुमार दुबे तलशबरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया महताब आलम, जिला परिषद धर्मेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल प्रखंड, बोदरा पंचायत के मुखियापति इंदल सिंह प्रमुख प्रतिनिधि,वीर दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
221 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…