बिश्रामपुर से परमेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
वार्ड 17 वार्ड 18 वार्ड 10 वार्ड 12 वार्ड 13 वार्ड 8 वार्ड 6 और वार्ड 1 में एक एक पीसीसी पथ का उद्घाटन स्थानीय विधायक पुत्र सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी व नप के सहायक नगर आयुक्त मो• प्रवेज में संयुक्त रूप से नारियल फोड़ पर व शिलापट का अनावरण कर किया.ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि सड़क ही विकास का असली पैमाना होता है.सहायक नगर आयुक्त मो• प्रवेज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्रामपुर नगर परिषद के सभी वार्ड का हर गली-नली व पथ पक्के का हो.मौके पर विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडे पांडेय,नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम,प्रभात कुमार,समाजसेवी विजय कुमार रवि,कनीय अभियंता मुकेश कुमार,विभूति भूषण, रजीनिश कुमार,दिलीप कुमार,नईमुद्दीन अंसारी,उखमजी यादव,,अनिल यादव,हेमंत चंद्रवंशी,बिट्टू खान नजमुद्दीन सदर सहित कई लोग मौजूद थे.
114 total views, 1 views today