मंझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ उत्सव 2023 मनाने को लेकर आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को मजबूत करने के लिए नगर प्रबंधक महोदय राकेश कुमार पाठक के द्वारा दर्जनों की संख्याओं में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
बताते चले कि माननीय केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम 7 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्वच्छ उत्सव 2023 का आरंभ किया गया है जो पिछले 8 वर्षों से महिलाएं जन आंदोलन में आगे रही हैं। वूमेन इन सैनिटेशन से लेकर वूमेन लेड सैनिटेशन में हुए परिवर्तन के उत्सव को मनाने और महिलाओं को प्रेरित करने हेतु यह अभियान 7 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी जिसमें स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन में महिला चैंपियन को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए विंस अवार्ड 2023 , स्वक्षता यात्रा एसबीएमयू 2.0 और डे एनयूएलएम द्वारा संयुक्त रूप से महिला समूह के सदस्यों द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर राज्य क्रॉस लर्निंग को बढ़ावा देना, संयुक्त राष्ट्र महासभा 30 मार्च को इंटरनेशनल डे फॉर जीरो वेस्ट दिवस घोषित करना और इस दिन महिलाओं के नेतृत्व में वार्ड स्तरीय जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन करना, गार्बेज फ्री सिटीज को बढ़ावा एवं जन आंदोलन को आगे ले जाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को मुख्यधारा में लाने हेतु एयरवेज फ्री सिटी इनफॉरमेशन नेटवर्क की शुरुआत करना है शामिल किया गया है।
वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर प्रबंधक राकेश कुमार पाठक, नगर स्वक्षता प्रभारी राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में महिला एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य सामिल थी।
104 total views, 3 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…