Kushinagar।Uttarpradesh शादी के रस्म में मटकोरवा के दौरान एक वर्षीय बच्ची समेत 13 लोगो की कुएं में गिरने से मौत हो गई। खुशियों का मौहोल मातम में बदल गया। शादी वाले घर में शहनाई की जगह चारो तरफ चीख पुकार मच गई। यह दर्दनाक हादसा कभी न भूल पाने वाला जख्म दे गया। मटकोरवा के दौरान कुआं के स्लैब पर खड़ी बच्चियां और महिलाएं स्लैब टूटते ही कुआ में गिरती चली गईं। मौके पर चीख-पुकार मच गई कोई समझ नहीं पाया कि आखिर क्या करें. लोगों ने आनन-फानन में जो मिला उसे लेकर लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. हृदय विदारक घटना यूपी के कुशीनगर के नौरंगिया गांव में बुधवार की शाम हुआ. परमेश्वर कुशवाहा के घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बचाया लेकिन काफी देर हो चुकी थी. कुआं में डूबे लोगों में से करीब 13 लोग मौत के गाल में समा गए. घटना बुधवार के करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. लोगों के शव को रात के 3:30 बजे तक निकाली गई. रोती बिलखती महिलाएं बेहोश हो गई. सभी लोगों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया परिजनों ने स्वास्थ्य महकमे पर आरोप लगाया है कि 2 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची अगर समय पर एम्बुलेस आ गई होती तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी।
888 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…