हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
नगर को स्वच्छ रखने में महिलाओं की भूमिका अहम हैं:शशी कुमार
हुसैनाबाद(पलामूू) : शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय हुसैनाबाद में शहर को स्वच्छ रखने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया,मौके पर अध्यक्ष शशी कुमार,उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, नगर प्रबन्धक सह सीएमएम राकेश सिंह ,धीरज गुप्ता,ने उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सैकड़ो महिलाओं कचरा का डस्टबिन बाल्टी वितरण किया इस संबंध में नगर अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि हम लोग शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन इसके लिए नगर वासियों को कदम से कदम मिलाकर साथ देना होगा।आगे उन्होंने उपस्थित स्वयं सहायता समूह के महिलाओं से कहां की बिना महिलाओं के योगदान के शहर को कभी स्वच्छ नहीं रखा जा सकता है इसमें आपकी सहभागिता बहुत जरूरी है।आगे उन्होंने कहा कि आज हम लोग आजादी के 75 वर्ष में भी स्वच्छता की लड़ाई लड़ रहे हैं यह लड़ाई देश की आजादी जैसी जटिल है आगे उन्होंने यह भी कहां की हम लोग दूसरे शहर के तुलना करते हैं लेकिन इसके लिए दूसरे शहर के द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में वहां के नागरिकों का जो योगदान है उसको भी अमल करना होगा और उसी तरीका से यहां साथ देना होगा साथ ही कहा कि यह अभियान 11 मार्च से लेकर 28 मार्च तक चलेगा इसके बाद हर वार्ड में घर घर से कचरा तसीलने का भी काम किया जाएगा। उसका निर्धारित शुल्क सरकार द्वारा जो निर्धारित किया गया है वह सभी नागरिकों के लिए भुगतान करना होगा।आगे उन्होंने इस अभियान को बड़े पैमाने पर रोड मार्च करने का भी संकेत दिया हैं वहीं इस मौके पर सीआरपी सोनी कुमारी,अनुराधा गुप्ता,रीता लता एवं समूह की स्वेमसेवक उर्मिला देवी अनिता देवी समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
125 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…