परवेज आलम ब्यूरो चीफ छतरपुर अनुमंडल की रिपोर्ट
पलामू। जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के तरीडीह पंचायत में आज 5 सितंबर को लगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम , कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख रेशम कुमारी एवं पंचायत के उपमुखिया ने संयुक्त रूप से दिप प्रजलीत कर शुरू किया गया , दर असल मुखिया , पंचायत सचिव रोजगार सेवक के हड़ताल पर रहने के कारण कार्यक्रम की रुपरेखा एवं संचालन तथा कइ समस्या पर असर देखा जा रहा है , वहीं नौडीहा बाजार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शोभम बेला टोपनो मैडम को प्रशिक्षण में जाने के कारण भी शिविर में असर देखा जा रहा है , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख रेशम कुमारी ने पंचायत वासियों से कहा कि आप सभी लोग किसी न किसी काम के सिलसिले में प्रखंड जाते हैं लेकिन आज सभी विभागों के अधिकारी आपके द्वार पर पहुंचे हैं तो आप सभी लोग इसका लाभ जरुर लें , झारखंड सरकार के द्वारा कई महत्वकांक्षी योजना लाई है जैसे मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना ,अबुआ स्वास्थ्य योजना,अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरुजी स्टुडैट क्रेडिट योजना,बिरसा हरित क्रांति योजना, सावित्रीबाई फुले योजना जैसे दर्जनों योजना राज्य सरकार ने लाई है और वो सभी विभागों के अधिकारी कर्म चारी आए हुए हैं , नौडीहा बाजार प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जेएसपीएल के बीपीएम सुनिल कुमार एवं उनकी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए देखे जा रहे हैं , मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार रवि के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल : संगबरिया पंचायत भवन में RBI के निर्देशानुसार संस्था अग्रगति…
विकास कुमार मेराल । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष…