रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्री रघुनाथ अखाड़ा रंका से श्री रामनवमी पूजा समिति के तत्वाधान में निकाली गई भव्य कलश यात्रा । इस कलश यात्रा में काफी संख्या में बच्चियों , युवतियों एवं महिलाओं की भागीदारी रही जो प्रखण्ड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों कंचनपुर , शिवनाल्ला , सुकूलडीह , रंका खूर्द , बोड़ी , करसो , तमगे , टीमन , सलेया , सेवाडीह , बिरबांध से अपने सिर पर कलश धारण कर पहुंचे थें । शोभायात्रा में शामिल सभी के द्वारा जय श्रीराम , जय श्रीराम ,एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाए जा रहे थें । श्री रघुनाथ अखाड़ा के महंत बलराम पाण्डेय एवं आचार्य श्री भोलानाथ शास्त्री के द्वारा प्रमुख रूप से कलश लिए हुए अमित पाण्डेय एवम उनकी धर्म पत्नी को पुरे विधी विधान के साथ जल संकल्प कराकर कलश में जल भराया गया तत्पश्चात जलयात्रा में शामिल सभी धर्मानुरागियों को पंक्तिबद्ध रूप से उनके पात्र में जल संग्रहण कराया गया । कलश यात्रा के पश्चात श्री रामनवमी पूजा समिति रंका के द्वारा श्री रघुनाथ अखाड़ा में सभी को महाप्रसाद प्रदान किया गया । कलश यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह , रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष श्री सुलपानी सिंह ,उपाध्यक्ष विवेक चौधरी , मुखिया प्रतिनिधि राजेश मधेशिया , सचिव डॉक्टर दीनानाथ प्रसाद , किशोर कुमार , संजय सिन्हा , उप सचिव रामबाबू ठाकुर, मिडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार , व्यवस्थापक संजय उर्फ बाना जी , कोषाध्यक्ष सोनू मधेशिया , मोहित कुमार चौधरी , रमेश प्रसाद , सूरज कुमार , पवन पाण्डेय , रानू राज सिंह , राकेश कुमार , राजेश चौधरी ,सोनू पाण्डेय , आलोक कुमार , सोनालाल तिवारी , मनीष मोदनवाल , राजन कुमार , ओम प्रकाश कुमार , सुदीप झा , शुभम झा , अक्षय कुमार , अनील मधेशिया , राजीव राज ठाकुर , डेविड गुप्ता , सनातन कुमार , अनिमेष सोनी , शुभम कुमार , रवि रंजन कुमार सहित श्री रामनवमी पूजा समिति से जुड़े सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता गण शामिल थें । जबकि प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से श्री रघुनाथ अखाड़ा में प्रवचन का आयोजन किया गया है । तथा कलश यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने एवम सुरक्षा के दृष्टिकोण से रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने पूरे दलबल के साथ उपस्थित थें ।
122 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…