अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना(गढ़वा): रामनवमी पर्व को लेकर रमना थाना परिसर मे प्रशासनिक पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों व रामनवमी पूजा आयोजन कमिटि के सदस्यों की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक बुधवार के अप्राह्न संपन्न हुई।मौके पर श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओं प्रमोद कुमार केशरी ने कहा कि पर्व आपसी सौहार्द को बढ़ावा देता है।लोग आपस मे मिलजूल कर रामनवमी पर्व मनाए।उन्होने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पर्व को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट और शेयर करने वालो पर साईबर सेल की विषेश नजर है ।धार्मिक भावना भड़काने,उकसाने सहीत विधि -व्यवस्था को प्रभावित करने वाले सभी गतिविधि पर विशेष नजर है।उन्होंने कहा जूलुस मे निर्धारित डेसीबल पर बजाने का निर्देश दिया है।साथ ही अश्लील और आपत्ति जनक गाना पर रोक रहेगा।उन्होंने कहा का जुलूस निर्धारत समय और रुट पर निकले तथा आयोजन करता वीडियोग्राफी भी कराए इसको अलावा पानी भरा हुआ टैंकर भी साथ रखे।बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी धर्म-समुदाय का त्योहार को हर्षोउल्लास और शांति से मनाने की आवश्कता है।प्रशासन की हुड़दंगीयों पर विषेश नजर रहेगी।जरुरत पड़ने पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिंन्हित लोगों पर कार्रवाई भी होगी।बैठक को पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा सहीत कई लोगो ने संबोधित किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,बीससूत्री उपाध्षक्ष मंसूर अंसारी,रुपनरायण यादव,मुखिया अजीत कुमार पांडेय, दुलारी देवी, अनिता देवी,नागेद्र कुमार सिंह,अजय कुमार सिंह,धनंजय कुमार गुप्ता,विकाश विश्वकर्मा,सोनू सोनी,गुलाम अली,गुलाम रशुल अंसारी सहीत कई लोग मौजूद थे।
171 total views, 1 views today
विकास कुमार मेराल। सीओ यशवंत नायक ने बढ़ती ठंड को देखते हुए बुधवार को अहले…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल। गढ़वा से भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेराल के…
*"कॉफ़ी विद एसडीएम" में गढ़वा के व्यवसायियों ने की शिरकत**डीजे प्रतिबंध तथा अतिक्रमण विरोधी अभियान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । थाना क्षेत्र के कोरगा गांव निवासी प्रमोद…
कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी आयोजित करेगी मेगा रक्तदान शिविरगढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी…
विकास कुमार मेराल : प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति तथा सुशासन सप्ताह को…