हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*
*संजय सिंह बने शिक्षक प्रतिनिधि*
*हुसैनाबाद,पलामू* ज़िले के शहीद भगतसिंह इंटर महाविद्यालय का शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव सम्पन्न हो गया।विदित हो कि झारखण्ड अधिविध परिषद रांची के कार्यालय पत्रांक जेएसी को स्थापना 2007/680/23 के आलोक में प्रभारी प्राचार्य शहीद भगत सिंह इंटर महाविद्यालय जपला के प्रबंधन समिति को पुर्नगठन हेतु शिक्षक प्रतिनिधि को चुनाव कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके आलोक प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी सचिता नन्द तिवारी द्वरा गुरुवार 23 मार्च 2023 को विधिवत चुनावी प्रक्रिया अपनाकर चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें इस पद हेतु दो शिक्षकों ने नामांकन दाखिल किया था एवं कुल मतदाता 15 सदस्य ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमे मनोविज्ञान विभाग के व्यख्याता संजय कुमार सिंह को कुल 10 मत प्राप्त हुआ वहीँ उनके समक्ष भूगर्भ शास्त्र के व्याख्याता अरविंद कुमार सिंह को कुल 5 मत प्राप्त हुआ जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य श्री तिवारी के द्वरा संजय कुमार सिंह को विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया,वही पीठासीन अधिकारी के रूप प्रेम नाथ सिंह व्याख्याता अंग्रेजी एवं हिन्दी के शिक्षिका डॉ पुष्पलता कुमारी ने अपना भूमिका निभाई।मौके पर व्याख्याता ,संजय सिंह,महेंद्र सिंह,कृष्णा सिंह,राकेश सिंह,शुशील सिंह,ममता सिंह,अनिल सिंह,कंचन कुमार सिंह,नागेंद्र सिंह,संजीव रंजन, धनंजय सिंह,आदि शाहयक कर्मी उपस्थित थे।
*ये है प्रबंधन के सदस्य*
माननीय विधायक कमलेश कुमार सिंह,अनुमण्डल पदाधिकारी हुसैनाबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी पलामू, एवं परिषद प्रतिनिधि,प्राचार्य आर के प्लस टू हैदरनगर ।
*क्या कहे संजय कुमार सिंह*
अपने जीत पर व्याख्याता संजय कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा प्रथमिकता महाविद्यालय हित में सभी कर्मियों साथ लेकर चलूंगा और महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा।
123 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…