*जय बजरंग अखाणा समिति दुद्धी के नेतृत्व में हुआ शौर्य प्रदर्शन का आयोजन*
*संवाददाता @अनुज कुमार*
दुद्धी/ सोनभद्र:हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा को श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति केंद्रीय दुद्धी के नेतृत्व में श्री संकट मोचन मंदिर के पास कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 44 अखाड़ों से आए बजरंगी झंडे के साथ पदाधिकारियों व बजरंगियों ने आपस में भव्य मिलन करते हुए शौर्य कला का प्रदर्शन किया और कौशल दिखाए
इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष खूब लगाए गए।करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बजरंगियों में खूब उत्साह रहा और लोगो ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया रात्रि करीब 10 बजे कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत अखाड़ों के लोग अपने बजरंगी झंडे के साथ वापसी की।
इस दौरान जय बजरंग अखाड़ा समिति केंद्रीय के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता मुख्य संरक्षक राम लोचन तिवारी, संरक्षक धीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, पंकज अग्रहरि,दीपक शाह , कोषाध्यक्ष कृपाशंकर( गुड्डू) मंत्री भोलू जायसवाल एवम केंद्रीय अखाड़ा के गुरुजी दिनेश अग्रहरि, महेश अग्रहरि, गोपाल दास उमेश शर्मा ,अंशुमान राय आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस क्षेत्राधिकारी ददन प्रसाद गोड प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय कस्बा प्रभारी संजय सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे और मुख्य मार्ग सहित विभिन्न मार्गो पर पुलिस तैनात रही।
167 total views, 2 views today