हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कारवाई-:एसडीपीओ*
रामनवमी पूजा को लेकर हुसैनाबाद थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने की जबकि संचालन थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने किया।
बैठक में जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,एसडीपीओ पूज्य प्रकाश,नगर अध्यक्ष शशि कुमार,नपं उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, सीओ नंद कुमार राम,वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रेश्वर प्रसाद,समाजसेवी जाकिर अली उर्फ राज अली,पूर्व नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम,मुखिया संघ के अध्यक्ष श्रवण राम,आरएसएस के जिला संघ चालक दिनेश कश्यप आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पूजा के दौरान&दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर अखाड़ा जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विमर्श किया गया। मौके पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि हमे हर धर्म और संप्रदाय के त्योहारों को मिलजुल कर शांति पूर्ण तरीके से मनाना चाहिए।मौके पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि डीजे को लेकर सरकार द्वारा गाइडलाइंस जारी किया गया है,उसका पालन करें।साथ ही उन्होंने बैठक में आये लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की।मौके पर मुखिया बिनोद कुमार सिंह,अमरेंद्र ठाकुर,नरेश पासवान,वार्ड पार्षद नजीर अहमद, सुहैल आलम,राजेन्द्र पाल,अर्जुन गुप्ता,समाजसेवी सह व्यवसायी ओमप्रकाश कश्यप,आलोक केशरी,तक्की हुसैन रिजवी,अजय गुप्ता,राकेश तिवारी,पंकज गुप्ता, विवेक गुप्ता,डॉ0 नादिर रिजवी,अमीन खान,एसआई सौरव कुमार,एएसआई शैलेंद्र सिंह समेत कई पूजा समिति के लोग व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
114 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…