हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*जीप सदस्य के उपस्थिति में दोनो आश्रितों के चार चार लाख का चेक प्राप्त हुई*
*हुसैनाबाद(पलामू)-:बीते तीन माह पूर्व 15 दिसम्बर को हुसैनाबाद प्रखण्ड थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात से हुई दोनो मृतक मनोज राम,और वंशी मेहता के आश्रितों को वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये प्रति मृतक के दोनो आश्रितों को पूर्ण राषि दिया मौके पर उतरी जिला परिषद सदस्य राजू मेहता की उपस्थिति में चेक दिया गया,इस सबन्ध में राजू मेहता ने बताया कि घटना के समय भी जीप सदस्य के समक्ष दोनो आश्रितों को 25-25 हजार नगद दिया गया था शेष राषि तीन लाख पचहत्तर हजार रूपये बाकी रह गए थे जो मुझे काफ़ी चिंता थी उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस पुण्य कार्य लिए धन्यवाद भी दिया,उन्होंने बताया कि मैं इस कार्य के लिए लगातार वन विभाग के अधिकारियों को जल्द भुकतान करने को कहा था जो आज पूर्ण हो गया,विदित हो कि तीन माह पूर्व हाथी का झुंड प्रखण्ड के बराही पंचायत के कामत किशुनपुर गांव के वंशी मेहता,तथा शहरी क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 जपला चौबे मनोज राम को कुचल दिया था तथा क्षेत्र में उत्पात मचाया था जिसमे दोनो की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी थी,।मृतक दोनो व्यक्ति मजदूर और गरीब व्यक्ति थे जिनके इस दुर्घटना से घर मे बच्चो के लालन पालन और कई जिम्मेदारी थी।मुवाबजा की राशी वन क्षेत्र मोहम्मद गंज के पदाधिकारी संजीव चौधरी, के निर्देश पर वन रक्षी राजू कुमार रंजन,प्रभारी वन पाल मिथुन कुमार रजक,ने जीप सदस्य के उपस्थिति में शिला कुँवर,एवं कलपतिया कुँवर विभाग के कार्यालय में दोनो को चेक प्रदान किया,मौके पर अखिलेश कुमार,मिथिलेश कुमार,उदय यादव,अजित मेहता,नंदकिशोर मेहता आदि कई लोग उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…