हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*हुसैनाबाद(पलामू)-: लोक आस्था के महापर्व चैती छठ जपला में धूमधाम से मनाया गया,कांचे ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए के गीतों से शहर भक्तिमय हुआ विदित हो कि चैती छठ के लिए कुछ वर्षों पूर्व जपला से लोग औरंगाबाद जिले के प्रसिद्ध देव सूर्य कुंड में लोग यहां से छठ महापर्व करने जाया करते थे परंतु कुछ वर्षों से जपला में ही काफी मात्रा में व्रत धारियों का भीड़ जमा हो रहा है इस बार छठ से पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष शशि कुमार ने तालाब में पानी और पूरी तरीके से स्वच्छता का प्रबंध किया हैं और सबसे बड़ी बात है इस बार नगर अध्यक्ष और उनकी धर्मपत्नी छठ महापर्व किए आपको बतादे की छठ महापर्व हिन्दू धर्म के सबसे कठिन तपस्या व उपासना का महापर्व हैं जिसमें व्रत धारी,48 घण्टों तक निर्जल रहकर इस तपस्या को पूर्ण करते है वहीं इस पर्व में शुद्धता का पूर्ण ख्याल रखा जाता हैं, तथा व्रतधारी अपनी इक्षा अनुसार सुप दौरा, ठेकुआ,फल फलहारी,एवं ईख के साथ जल अर्पण करते है इसलिए इस पर्व नही, महापर्व कहा जाता, मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि मैं और मेरी धर्मपत्नी ने इस लोक आस्था के 48 घण्टा उपवास रखकर क्षेत्र के विकास व सामाजिक समरसता व उन्नति की कामना किया,मौके पर बाजार एवं क्षेत्र के सैकड़ों से ज्यादा व्रतधारियों ने जपला शहर के मुख्य छठ घाट भगवान भाष्कर पोखरा में छठ किया।
172 total views, 2 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…