Read Time:1 Minute, 16 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम -लिखनियां में छापामारी कर जमीन में गड्ढा कर उसमें छुपाकर रखे करीब -250 kg जावा महुआ एवं एक बड़ा चूल्हा को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई होते देख सारे शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं पर थाना प्रभारी नितिश कुमार ने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी शराब भट्ठी है उसे बहुत जल्द ही नष्ट कर दिया जायेगा और भट्ठी चलाने वालों के प्रति कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेराल थाना क्षेत्र हमारा बहुत जल्द ही शराब मुक्त होगा। इस अभियान में मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार के साथ-साथ अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
176 total views, 1 views today