झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची के द्वारा ली जाने वाली आठवीं बोर्ड की परीक्षा केतार प्रखंड में चार सेंटरों पर लिया गया ।जिसमे एम एस केतार में 357 विद्यार्थियों में से 352 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जबकि पांच विद्यार्थी अनुपस्थि रहे। परसोंडीह स्त्रोंनत उच्च विद्यालय में कुल 452 विद्यार्थियों में 440 उपस्थित हुए। जबकि 12 अनुपस्थित रहे। उत्क्रमित उच्च विद्यालय छाताकुंड में 168 विद्यार्थी में 164 उपस्थित हुए जबकि 4 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । वही पचाडुमार मध्य विद्यालय में 126विद्यार्थी में 124 विद्यार्थी उपस्थित हुए। जबकि 2 विद्यार्थी अनुपस्थि रहे ।
मध्य विद्यालय केतार के केंद्राधीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालीयों में ली गई है।जिसमे छः विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई। साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुआ।साथ ही सभी विद्यार्थियों का उज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर शिक्षक राजनाथ राम ,राजकुमार पाठक, दिलीप जायसवाल,संतोष कुमार, अजय कुमार,धनंजय कुमार,राजू सिंह,प्रेमकुमार गुप्ता,अनिल प्रजापति,मनोरंजन कुमार ,सुधा कुमारी , अध्यक्ष उपेंद्र बैठा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
262 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…