14 अप्रैल 2023 को डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ
समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्य रत्न, पद्मश्री डॉ पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी. शूर डायरेक्टर पी.एस-1 के आशीष की छत्रछाया में संचालित एम.के. डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल में भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एन.खान ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष वेद मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलन एव पुष्पारचन कर किया। उनके साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने उद्बोधन में प्राचार्य जी ने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान निर्माण में महती भूमिका निभाई , जिससे आज देश को शासन प्रशासन में सुविधा हो रही है । बाबा साहब ने अपने समय की समस्याओं एवं कुरीतियों को गहराई से अनुभव किया और अवसर मिलने पर उन्हें दूर करने का भी प्रयास किया। समाज में व्याप्त छुआ-छूत, ऊंच-नीच की भावना देश को कमजोर कर रही थी, जिसे समाप्त करने हेतु बाबा साहब ने संविधान का मार्ग अपनाकर देश को सशक्त बनाया।
प्राचार्य जी ने बताया कि आगामी शनिवार को आयोजित पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप डॉक्टर साहब को समर्पित है, जिसमें एल.के.जी से द्वादश कक्षा तक के छात्र छ सदनों में विभक्त होकर हिस्सा लेंगे।प्रथम एवं द्वितीय वर्ग में नारा लेखन प्रतियोगिता ,तृतीय से पंचम वर्ग में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर आधारित अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता, छठी से आठवीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता पाठ, नवम एवं दशम वर्ग के विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी तथा द्वादश कक्षा के छात्रों के बीच “इज आवर कॉन्स्टिट्यूशन इन डेंजर ?” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता रखी गई है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाबा साहब के बारे में जानकारी प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया।
64 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…