अयोध्या से पधारे हुए श्री प्रेम शंकर दास आचार्य के द्वारा प्रवचन का पहला दिन उनका मुख वाणी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच कथा सुनाया गया तथा वही श्रीधाम वृंदावन से पधारे हुए भगवत कथा का सरल प्रवक्ता सुश्री शिखा चतुर्वेदी के द्वारा सरल भाषा में झूमते हुए कथा को कहा गया और श्रद्धालुओं ने आनंद के साथ झूमते हुए कथा सुना।
सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर वर्षों से यज्ञ में कथा कहने आ रहे प्रवक्ता विनोद पाठक के स्वर्गवास को लेकर सभी आचार्य एवं श्रद्धालुओं ने विनोद पाठक के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा एवं श्री प्रेम शंकर दास के द्वारा कहा गया कि विनोद पाठक सतबहिनी के कन कन में बसे हुए हैं वें अप्रत्यक्ष रूप से सतबहिनी एवं श्रद्धालुओं के दिल में बसे हुए हैं उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। और उन्होंने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल एवं यहां के लोगों को का सही जगह एवं सही सम्मान मिल के रहेगा।
श्रद्धालुओं को अपने मधुर वाणी से कथा के माध्यम से खूब झुमाया।
वही जौनपुर से पधारे हुए राम चरित्र मानस के सरल प्रवक्ता स्वामी रामेश्वरनंद के द्वारा राम चरित्र मानस के मार्मिक प्रसंगों को सुना कर भक्तों को भाव विभोर किया गया भक्त लोग के द्वारा भी भक्ति विभोर होकर कथा का खूब आनंद लेते हुए देखा गया।
399 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…