बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पतिहारी, मधुरी, पातागड़ाकला, पिपरीकला तथा अमहर में धूमधाम से पढ़ी गई ईद उल फितर की नमाज। वही ग्राम पतिहारी के नूरानी ईदगाह शाही ईदगाह सहित सभी जगह पर काफी संख्या में नमाज पढ़ी गई। वहीं नूरानी मस्जिद का एमाम मौलवी सलाम साहब ने कहा कि ईद का त्यौहार सबसे अहम् त्योहार माना जाता है इस त्यौहार में एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद पेश करते हैं। वहीं साथ ही हिंदू -मुस्लिम गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद पेश करते हुए भाईचारे का पैगाम पेश किया। वहीं साथ में आपस में सवैया खाकर भी मुबारकबाद पेश की। वहीं ईद का त्यौहार पूरे भारत में सभी धर्म के लोग बड़े ही धूमधाम से आपस में मिलकर मनाते हैं। वहीं नमाज के बाद आपस में भाईचारा बनी रहे जिससे देश में अमन और सुकून भाईचारे को लेकर अपनी रब से दुआ भी मांगी।
वहीं ईद त्योहार को लेकर बिशुनपुरा पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ मौजूद रही।
वहीं मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि ऐनुल अंसारी, सदर अलाउद्दीन साहब, मास्टर मेराज साहब, नेजाम साहब , ताजुद्दीन अंसारी, आफताब आलम, मंसूर अंसारी, अनवर मियां, मनउवर मियां सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
84 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…