विभिन्न पंचायतों में आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल हुए मंत्री, गले मिलकर ईद की मुबारकबाद
मेराल (गढ़वा) : मेराल एवं गढ़वा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को ईद मिलन समारोह आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शामिल हुए। मंत्री ने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
मेराल प्रखंड के चामा मदरसा के मैदान में आयोजित ईद मिलन समारोह में तीन पंचायत चामा, दुलदुलवा तथा तिसरटेटुका पंचायत के काफी संख्या में लोग शामिल थे। मंत्री ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी तथा लोगों का कुशलक्षेम जानने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इसके बाद मंत्री श्री ठाकुर लोवादाग मुखिया के घर के समीप आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। जहां लोवादाग तथा पढुआ पंचायत के लोग शामिल थे। तत्पश्चात बाना तथा मेराल प्रखंड मुख्यालय के ईदगाह टोला के मदरसा प्रांगण तथा गढ़वा प्रखंड के तिलदाग में आयोजित ईद मिलन समारोह में शामिल होकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार को मनाते हैं। ताकि हमारी एकजुटता, अखंडता और आपसी भाईचारा बनी रहे। जिसके लिए भारतवर्ष दुनिया भर में जाना जाता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आज कुर्सी के लिए भाई-भाई को जाति संप्रदाय के नाम पर बांट रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि प्रत्येक सरकारी योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंचा सकूं। हर गांव, टोला, पंचायत का विकास मेरा लक्ष्य है। 2024 तक गढ़वा विधानसभा बदला-बदला सा नजर आएगा। गंगा जमुनी तहजीब की इस देश में हम अपने भाइयों को जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर बंटने नहीं देंगे। हम सभी मिलजुल कर देश की अपनी परंपरा आपसी भाईचारा, एकता एवं सद्भावना को हमेशा बनाए रखेंगे। मौके पर उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने सेवई खाकर दावत का लुप्त उठाया। आयोजित ईद मिलन समारोह में मुख्य रूप से कारी कमालुद्दीन, मेराल पूर्वी मुखिया राम सागर मेहता, दिलजान शेख, शंभू राम, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद, मौलाना यासीन, अतहर अली, दशरथ प्रसाद, मनोज ठाकुर, सुनील कुमार कालिया, मिथिलेश देव, जफीर अंसारी, नजमुद्दीन अंसारी, सूर्य प्रकाश, विनोद प्रसाद, महिला नेत्री रेखा चौबे, आराधना सिंह, करीब अंसारी, मैनुल्लाह अंसारी, मुस्ताक अंसारी, किताबुद्दीन अंसारी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, लक्ष्मण साह, विजय दुबे, यासीन अंसारी, मकसूद अंसारी, जलालुद्दीन, दिलजान शेख, हैसियत अंसारी, नबीज अंसारी, हेमंत कुमार सिंह, फनीराज गुप्ता, मनसरेश यादव, मो. साहेब, नसीम अंसारी, मैनुल्लाह अंसारी, किताबुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, पूरन तिवारी, दिनेश दुबे, लक्ष्मी विश्वकर्मा, भीखम चंद्रवंशी, नारद साव, लक्ष्मण साव, मुस्ताक अंसारी, उमर अंसारी, कलाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुन्ना राम, दशरथ प्रसाद, राजेश बैठा, बबलू सिंह, नजमुद्दीन अंसारी, वकील अंसारी, मोहम्मद अली, रियाज अंसारी, अजय गुप्ता, ज्ञानरंजन, कौस्तुभ तिवारी, अभिषेक कुमार, राही अंसारी, रजनीगंधा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
163 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…