0 0
नीरज बने क्षत्रिय करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष, कहा सर्वस्व समर्पण कर जिम्मेवारी निभाऊंगा - Garhwa Drishti

नीरज बने क्षत्रिय करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष, कहा सर्वस्व समर्पण कर जिम्मेवारी निभाऊंगा

Share
Read Time:5 Minute, 59 Second

मझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट

मझिआंव भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महाएन स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह के जन्मोत्सव के अवसर पर क्षत्रिय करणी सेना परिवार को एकीकृत करने को लेकर कोयल नदी के रमणीय तट पर स्थित काली मंदिर परिसर में राजपूताना समाज का सम्मेलन किया गया।

बताते चलें कि सम्मेलन की शुरुआत मुख्य सह विशिष्ट अतिथि करणी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह,प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह,युवा समाजसेवी भाई नीरज कुमार सिंह,युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरि सिंह राजपूत एवं बाबा केशव नारायण दास के द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता,करणी माता,भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सेनानी वीर कुंवर सिंह एवं महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।इसके पश्चात मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सर्वसम्मति से कांडी थाना क्षेत्र के गाढ़ा खुर्द पंचायत के 10 वर्षों से निर्विरोध निर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी भाई नीरज कुमार सिंह को क्षत्रिय करणी सेना परिवार के जिला अध्यक्ष मनोनीत कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में संबोधन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि मुगलों से सभी वर्गों एवं सनातनियों का रक्षा का दायित्व का क्षत्रिय समाज ही निर्वहन किया है। जिसका गौरवशाली इतिहास रहा है। वहीं वामपंथियों के द्वारा हमारे क्षत्रिय समाज को हमेशा क्रूर दिखाने का प्रयास किया गया है। जबकि वास्तव में क्षत्रिय समाज सभी जाति,धर्म,परिवार का रक्षा करते आया है और आने वाला समय में भी रक्षा करेगा।वही प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय का काम दूसरों को छत देना, यानी रक्षा करना है। वामपंथियों के द्वारा हमारे क्षत्रिय समाज को अल्पसंख्यक घोषित कर दिया गया है।लेकिन हम अल्पसंख्यक नहीं हैं।क्षत्रिय करणी सेना परिवार जाग चुकी है। एक दूसरे एवं युवाओं के सहयोग से क्षत्रिय करणी सेना परिवार समाज को विकसित करना हम सबों की नैतिक जिम्मेवारी हो गई है। जिस दिन हमारा क्षत्रिय करणी समाज एकजुट हो जाएगा तो कारवां बढ़ती जाएगी,और वो कारवां भारत के हर कोने कोने में पहुंचकर रक्षा करने का दायित्व निभाएगी। वही क्षत्रिय करणी सेना परिवार के मनोनीत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा समाजसेवी भाई नीरज कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय करनी सेना परिवार के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जो मुझे दायित्व सौंपी गई है, समाज हित में अपना सर्वस्व न्योछावर कर अपने कार्यों का निर्वहन करुंगा।कहा की क्षत्रिय करनी सेना परिवार को विस्तारीकरण को लेकर जिला के हर प्रखंड के प्रत्येक गांव में घूम कर संगठन का विस्तार किया जाएगा।युवाओं के सहयोग से मजबूती प्रदान की जाएगी।कहा कि समाज हित में सभी वर्गों के हितों की बुनियाद रखी जाएगी।क्षत्रिय समाज में गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में करणी सेना के द्वारा भरपूर सहयोग किया जाएगा। सनातन धर्म अपना परिवार है।पूरे समाज की रक्षा के लिए क्षत्रिय करणी सेना परिवार पूर्ण समर्पित है।इस दौरान जमशेदपुर के युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरि सिंह राजपूत, कोल्हान जिलाध्यक्ष रंजन सिंह, महासचिव संदीप सिंह,मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह आदि वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र सिंह ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिमन्यु कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,अरविंद सिंह आदि युवाओं का भरपूर सहयोग रहा। महा सम्मेलन में विजय सिंह,राम विनय सिंह,कृपाल सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह,संजन कुमार सिंह,गिरेंद्र सिंह, बृज नारायण सिंह प्रसिद्ध सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह मिथिलेश सिंह पप्पू सिंह सहित हजारों की संख्या में राजपूताना समाज समाज के लोग शामिल हुए।

 406 total views,  2 views today

About Post Author

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %

Recent Posts

ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण

ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…

2 hours ago

तालाब से पंप की चोरी

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…

7 hours ago

युवती की संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…

7 hours ago

आनंद मार्ग आश्रम में करीब 100 जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…

21 hours ago

युवा समाजसेवी के नेतृत्व में लोगों ने वर्तमान विधायक से किया शिष्टाचार मुलाकात , की खेल मैदान बनाने की मांग

शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…

1 day ago

प्रखंड सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन

विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…

1 day ago