अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -सिलीदाग पंचायत में दो स्वास्थ्य सहिया का चयन श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा. सुचित्रा कुमारी के निर्देश के आलोक में मंगलवार को किया गया। जिसमें मंजु देवी एवं कंचन देवी को सहिया पद पर चयन किया गया। मुखिया अनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित सहिया चयन में 6 उम्मीदवारों ने अपने अपने कागजात प्रस्तुत किए। जिसमें सभी के कागजात नियमानुसार जांच के बाद बहुमत के माध्यम से चुनाव कराने के लिए तय किया गया। जिसके बाद हुए चुनाव में मंजू देवी पति शिव कुमार साह को 110 मत, कंचन देवी पति ललन राम को 91 मत, रुचि देवी पति ब्रजेश कुमार राम को 39 मत एवं बसंती देवी पति उमेश राम को 29 मत प्राप्त हुए। वहीं दो प्रत्याशी तिजोरीमा देवी एवं सोनी देवी दोनों ने कंचन देवी को अपना सहयोग दिया। चयन प्रक्रिया के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलहुला कला दिनेश कुमार मीणा, ट्रामा सेंटर श्री बंशीधर नगर के लिपिक विपेश राज तमांग, एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद, काउंसलर संजय कुमार यादव, उप मुखिया सुनीता देवी, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, विनय ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, नैना देवी, हीरा प्रसाद विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, लाला सिंह, मुखलेश ठाकुर एवं महेश्वर मेहता आदि सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
821 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…