केतार प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत के मुखिया मुनी देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को आवेदन देकर संशय की स्थिति में एक सीएससी संचालक को कमरा उपलब्ध कराने की मांग किया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 22 अगस्त 2022 के आलोक में पंचायत भवन में आपके आदेश पर दूसरे सीएससी संचालक को कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जबकि इससे पूर्व आपही के आदेश पर 3 अप्रैल 2022 को पूर्व मुखिया व पंचायत सेवक के द्वारा लिखित रूप से पंचायत भवन में 4 मार्च 2022 को सीएससी संचालक रवि कुमार गुप्ता को उपलब्ध कराया गया था। जिसके द्वारा लगातार करोना काल में रवि कुमार गुप्ता के द्वारा कार्य किया गया था तथा वर्तमान में भी कार्यरत है।जबकि इसी बीच आपके द्वारा वर्तमान में दिए गए आदेश के आधार पर दूसरे सीएससी संचालक अलख देव गुप्ता को कमरा उपलब्ध करने का आदेश जारी किया गया है। चुकी दोनों सीएससी संचालकों को पंचायत भवन में बैठने के आदेश आप के माध्यम से ही दिया है इसी संशय में पंचायत भवन में कम कमरा होने की वजह से मैं एक सीएससी संचालक को कमरा उपलब्ध नही करा पा रहा हूं और कोई ठोस निर्णय लेने में असमर्थ हूं।आवेदन में मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से सीएससी संचालक को चयन कर आदेश पत्र दिया जाए ताकि पंचायत सचिवालय में उक्त सीएससी संचालक को कमरा उपलब्ध करा सकू।
98 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…