अनामय कार्यक्रम के (ट्राइबल हेल्थ कोलाबोरेटिव) के अंतर्गत पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा 15 वर्ष से 29 वर्ष के किशोर,किशोरियों के बीच जनजाति स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मारवाड़ी कॉलेज रांची में स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना गीत से की गई कार्यक्रम में रांची के सभी ब्लॉक से छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में कॉलेज से प्रिंसिपल डा. मनोज , प्लेसमेंट हेड अनुभव जी, डा. जयप्रकाश, ज्योति जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में किशोर किशोरियों के द्वारा स्वास्थ्य पर टीबी संबंधित नाटक प्रस्तुत किया गया। पीरामल स्वास्थ्य के रांची प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक विशाल जी ने पीरामल फाउंडेशन के बारे में पूरी जानकारी दी, स्वास्थ्य की महत्ता किशोर किशोरियों को बताया। रांची से ट्राइबल हेल्थ कोलेबोरेटिव टीम के प्रोग्राम मैनेजर परिक्षित मुंडा जी ने युवाओं को उनके वॉलंटियर बनने के उद्देश्य और उनका समुदाय में भूमिका व जिम्मेदारी बताया। पीरामल से संगीता जी ने टी बी संबंधित जानकारी युवाओं को दी। रांची सदर हॉस्पिटल से अर्श काउंसलर रीता जी ने किशोर किशोरियों को अर्श के बारे में बताया और उसका महत्व भी बताया।कार्यक्रम के अंत में उत्सुक युवा पीरामल फाउंडेशन के तत्वाधान में वॉलंटियर बनने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया और संस्थान की तरफ से उन्हें वॉलंटियर आईडी वितरित किया गया। पीरामल स्वास्थ्य से जूही और कृष्णा जी भी उपस्थित थे।गांधी फैलो बैच 14 से शशांक श्रीवास्तव, राहुल वत्स ने अपना अनुभव साझा किया। प्रोग्राम का आयोजन गांधी फैलो बैच 15 के सुष्मिता साहू, आकांक्षा कुमारी , अमृता चव्हाण के द्वारा किया गया।
231 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…