विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा जिला पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल रिकवरी को लेकर चलाए गए अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठन कर गुम हुए मोबाइल को बरामद करने हेतु विशेष अभियान चलाई गई थी। जिसमें बिशुनपुरा थाने में मोबाइल गुम होने का सहना दर्ज किया गया था। जिसमें बिशुनपुरा पुलिस प्रशासन ने गुम हुए कुल 10 एंड्राइड स्मार्टफोन को बरामद कर लिया है। जिसमें अमहर गांव निवासी अंकुश कुमार सिंह व ओढे़या ग्राम निवासी शांति देवी को गुम हुए मोबाइल विशुनपुरा प्रशासन के द्वारा दे दिया गया। चोरी के मोबाइल वापस मिलने के बाद मोबाइल मलिको के चेहरे पर खुशी का माहौल देखा गया। वही पुलिस के प्रति अटूट विश्वास होने के साथ उन्हें धन्यवाद भी दिया गया। बिशुनपुरा पुलिस द्वारा बरामद कुल 10 स्मार्ट फोन का कीमत लगभग 50,000 से अधिक आंकि जा रही है।
इस संबंध में बिशुनपुरा थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने, मोबाइल चोरी व छिनतई की घटनाएं सामने आती है। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग गलत कामों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद तथा प्रशासन की सहयोग से अलग-अलग स्थानों से 10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक जितने भी मोबाइल गुम होने का सहना दर्ज किया गया था उसका मोबाइल बरामद के बाद उनके असली मालिकों का पता व वैध कागजात के सत्यापन के बाद वास्तविक धारकों को उनका मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोबाइल चोरी को रोकने के लिए पुलिस का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
191 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…