श्री बंशीधर नगर थाने में पिंकी कुमारी शाह ने 13 वां महिला थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दिया। वे 2018 बैच के दरोगा है। इसके पूर्व गढ़वा में अनुसंधान इकाई में थे। निवर्तमान महिला थाना प्रभारी लूसी रानी का गढ़वा स्थानांतरण हो गया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नव पदस्थापित महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमार शाह ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में महिलाओं पर हाेने वाली अपराध काे प्राथमिकता के अधार पर नियंत्रण करने का काम करुंगी। महिला थाना में जाे भी विवाद आएगा उसका त्वरित निष्पादन लक्ष्य होगा। कहा कि महिलाओं के मान सम्मान की रक्षा करना मेरा परम कर्तव्य है। उन्होंने अनैतिक असंवेदनशील व्यक्तियों पर मेरी नजर रहेगी। अगर वह लोग किसी भी प्रकार का गलत कार्य महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव देहात क्षेत्र में वर्तमान समय में डायन बिसाही जैसे मामले उत्पन्न हो रहे हैं, मेरी नजर उन लोगों पर भी हैं उन्हें जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता व पुलिस के बीच समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था स्थापित करना हमारा कर्तव्य होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वे सीधे पुलिस से मिले। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने, अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने, मनचलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह माफियाओं पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
92 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…