हुसैनाबाद से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
*नियम को अनदेखा कर लीज हुई हैं अवैध खनन बन्द हो :प्रदीप*
हुसैनाबाद (पलामू)-: शुक्रवार 12 मई को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रखंड प्रमुख श्रीमती राजकुमारी देवी ने की संचालन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने की बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बंधित विकास कार्यो और योजनाओं की समीक्षा की तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट की अद्यतन जानकारी लिया वहीँ बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की अनुपस्थिति पर समीक्षा की गई जिसमें ऊर्जा बिजली विभाग, लघु सिंचाई,पीएचडी विभाग,बैंक एवं वन विभाग,समेत कई विभाग के अधिकारी की उपस्थिति नगण्य दिखी जिसपर अध्यक्षा महोदया ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण पूछा हैं
बैठक की बिंदुवार चर्चा में पंचायत समिति सदस्य देवरीखुर्द के अरविंद मेहता के द्वारा बिजली विभाग से कैंप में सिर्फ बिजली बिल ना लेकर नया कनेक्शन भी करने का मामला उठाया तथा महुदण्ड के समिति सदस्य द्वरा ओपी प्रभारी को बुलाने की मांग उठा वहीं देवरी कला के समिति सदस्य अजीत सिंह परिवारिक व घरेलू झगड़ा में अनावश्यक रूप थाना प्रभारी द्वरा केश नही करने एवं एक बार जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेने का मामला उठाया।वही स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में टीवी मुक्त अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग करने की बात की।वही सदस्य पतरा खुर्द के प्रदीप पासवान के द्वारा सोहया पहाड़ लीज का मामला उठाया गया ध्यान आकर्षित करते हुए बताया लीज़ भूमि 0 से 20 मीटर मदरसा, 100 मीटर के दूरी 100 घरों का बस्ती, 250 मीटर के अंदर प्राथमिक मध्य विद्यालय,जीरो से 20 मीटर दूरी पर उपजाऊ खेती वाला भूमि 500 मीटर के अंदर में हर विनती बुढ़वा बांध हर ही सिंचाई योजना फिर उन्होंने बताया गया की 84 दिन से ग्रामीण जनता इस अवैध लीज के खिलाफ धरना पर हैं इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।बैठक में सांसद प्रतिनिधि गण, विधायक प्रतिनिधि गण,प्रखण्ड के सभी माननीय पंचायत समिति एवं,मुखिया सदस्य अंचलाधिकारी नंदकुमार राम समेत प्रखंड बीपीओ समन्वयक, एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -प्रखंड मुख्यालय सहीत आसपास के ग्रामीण इलाकों इन…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…