भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के द्वारा भाजपा पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप,पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से की पद मुक्त कराने की मांग
मझिआंव:-भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आनंद किशोर तिवारी ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार के द्वारा भाजपा पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष से जांच उपरांत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा राधा कृष्ण मंदिर से कोयल नदी तक सांसद मद से पूर्व से बने पीसीसी पथ पर घटिया निर्माण कराते हुए खानापूर्ति की जा रही थी।जिसका विरोध मेरे नेतृत्व में भाजपा पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। पार्टी समर्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद द्वारा जनहित में दिया गया पीसीसी पथ का निर्माण सही तरीके से नहीं होगा, तो सांसद महोदय एवं भाजपा पार्टी की छवि धूमिल होगी। जिससे नाराज होकर इसके विरोध में पवन कुमार द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हम भाजपा कार्यकर्ताओं को लगातार ही मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा है।इतना ही नहीं इनके द्वारा मेरे मेडिकल दुकान के नाम पर परेशान करने के उद्देश्य शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। कहा कि मैं इस जांच का सत्यता पूर्वक सामना करने के लिए तैयार हूं।लेकिन उनके इस प्रकार की अपनी पार्टी के ही कार्यकर्ताओं का विरोध करना समझ से परे है। कहा की मैं इसकी शिकायत पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष से करते हुए यह पूछना चाहता हूं कि क्या पार्टी के वरीय पदाधिकारी होकर अपने ही पार्टी के लोगो को परेशान करना क्या उचित है। इनकी इस तरह की घिनौनी हरकत से अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं में ही फूट पड़ने की प्रबल संभावना बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने जिला सहित प्रदेश के तमाम पार्टी के वरीय पदाधिकारियों से नगर मंडल अध्यक्ष के काली करतूतों की जांच कराते हुए इस सम्मानित पद से पद मुक्त किया जाने की मांग की है। ताकि पार्टी की गरिमा और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान बनी रहे। प्रेस वार्ता की दौरान भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष आनंद किशोर तिवारी के अलावे कृष्ण कुमार जयसवाल एवं शशि कुमार तिवारी मौजूद थे।
454 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…