झारखंड के कई इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में संभावना जाहिर की है जिसमें कहा गया है कि अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्से में बारिश हो सकती है। इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। बारिश और बादल की वजह से भी बढ़ते तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
झारखंड के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान में राज्य के कई हिस्सों में पांच डिग्री से ज्यााद की बढञत दर्ज की गयी है। पलामू और कोल्हान में अधिकतम का पारा 43 डिग्री के आंकड़े को पार कर रहा है। राज्य के ज्यादातर जगहों पर गर्म हवा औ लू चल रही है। अब 9 बजे से लेकर 4 बजे तक घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने भी इस मौसम में सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। रांची का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री और न्यूनतम 27.0 डिग्री रहा। वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.8 और मेदिनीनगर का 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
रांची में बुधवार की शाम को तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई,गुरुवार को भी शाम होते – होते राज्य के कई हिस्सो में भी बादल घिर आये। गुरुवार को फिर से पारा चढ़ा। पूरे दिन तीखी धूप खिली और गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया लेकिन शाम होते कई इलाकों में हल्के बादल देखने को मिले लेकिन इससे बड़ी राहत नहीं मिली। झारखंड में प्री मानसून गतिविधियों में बड़ा बदलाव आया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस साल झारखंड में मानसून भी देरी से प्रवेश करेगा। आमतौर पर प्रदेश में मानसून 12-14 जून के बीच दस्तक देता है लेकिन इस बार 6 दिन की देरी से 21 जून को प्रवेश करने का अनुमान है।
417 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…