भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड ईकाई केतार के कार्यकर्ताओं ने केतार चतुर्भुजी मंदिर के समीप रामलीला मैदान में बैठक की। बैठक में 30 मई से लेकर 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम के प्रभारी बनाए गए। साथ ही बैठक में केतार प्रखंड भाजपा संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा किया गया। वही बैठक में मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार कुछ भी विकास का कार्य नही कर रही है। यह सरकार पिछले भाजपा सरकार के किए गए कार्यों का उद्घाटन करते चल रही है। आज पूरे पलामू प्रमंडल में पानी की घोर समस्या हो गई है लेकिन यहां के मंत्री इस पर विचार नही कर रहे हैं। यह जो सरकार है सिर्फ बालू और पत्थर को लूटने में लगी हुई है। आज जो प्रधानमंत्री आवास लाभुको को बालू नही मिल रही है। उससे आवास नही बन पा रही है। विभिन्न सरकारी योजना भी बालू नही मिलने के कारण बंद पड़ी हुई है। वही बैठक में उपस्थित जिला प्रभारी उमेंद्र यादव, जिला परिषद सदस्य ज्वाला प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी सिंह, ओबीसी मंडल अध्यक्ष मूंगा साह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र शुक्ला, हेमंत पाठक, जगू सिंह, दिलीप जायसवाल, मनोज फौजी, विजय गुप्ता, संतोष प्रजापति मीडिया प्रभारी रविन्द्र सोनी सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
881 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…