विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव के समीप पिछले कई महीनों से अवैध रूप से संचालित चलंत चादरा चिमनी भट्ठा को अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित चिमनी भट्ठा के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाने के दौरान यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध दो चदरा वाले चिमनी भट्ठा में भट्ठा मालिक के द्वारा आग लगाई गई थी। इसी बीच चिमनी भट्ठा को ध्वस्त करते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध चिमनी भट्ठा को किसी भी परिस्थिति में चलने नहीं दिया जाएगा। इस अवैध कारोबार के जरिए सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी। इसी के आलोक में चिमनी भट्टा को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि 501 मारका का चिमनी भट्ठा गढ़वा जिला के सुनील कुमार मेहता पिता कृष्णा महतो का बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक भट्ठे के संचालक पर प्राथमिक दर्ज नहीं कराई गई थी।
ज्ञात हो कि अंचलाधिकारी सुश्री निधि रजवार के द्वारा एक के बाद एक बड़ी करवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पिपरी बालू घाट से अवैध उत्खनन कर रहे हैं सात ट्रैक्टर पर अंचलाधिकारी ने बड़ी करवाई कर अवैध कारोबारियों के कमर तोड़ दी थी इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी बेखौफ होकर कारोबार संचालित कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इस तरह की बड़ी कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गई है वही लोगों के बीच चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर विशुनपुरा थाना पुलिस बल की मौजूदगी रही।
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएमओ ने कहा कि ऐसे अन्य जगहों पर चल रहे अवैध चिमनी ईंट भट्ठा के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। अब अवैध चिमनी भट्ठा संचालकों का खैर नहीं।
1,489 total views, 2 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…