हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने मेराल थाना कांड संख्या- 90 /23 दिनांक- 04/06/ 23, धारा – 324/ 307 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त सदाकत अंसारी पिता- स्व० सबरुदीन अंसारी ग्राम- दुलदुलवा, थाना -मेराल, जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते कल अभियुक्त द्वारा अपने भाई पर जानलेवा हमला किया गया था।इसी कारण मेराल पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया। वहीं पर मेराल थाना कांड संख्या -92/ 23 ,दिनांक- 5/06/23, धारा – 306 / 34 भा0द0वि० के प्राथमिकी अभियुक्त उमाशंकर पासवान पिता-भुवनेश्वर पासवान ग्राम- लातदाग, एवं मेराल थाना कांड संख्या -91/23, दिनांक- 05/06/23 धारा – 379/ 511 भा0द0वि0 के प्राथमिकी अभियुक्त नूरानी अंसारी पिता अयूब अंसारी ग्राम-तिसरटेटुका को भी गिरफ्तार कर एवं साथ ही साथ विधि विरुद्ध किशोर अहमद अंसारी पिता अमरूउद्दीन अंसारी -ग्राम तिसरटेटुका, को भी निरूद्ध कर तीनों थाना -मेराल, जिला गढ़वा को माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत अभियुक्त को न्यायिक हिरासत एवं विधि विरुद्ध किशोर को संप्रेक्षण गृह पलामू में जमा करने थाना से भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है प्राथमिकी अभियुक्त उमाशंकर पासवान द्वारा बीते कल अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया गया था, जिसके कारण उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली थी। वहीं कांड संख्या- 91/23 के अभियुक्त एवं विधि विरुद्ध किशोर द्वारा बीते रात्रि ग्राम-हसनदाग पंचायत स्थित दो मंजिलें भवन में लगे सोलर प्लेट को चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसके उपरांत गांव वालों द्वारा विधि विरुद्ध किशोर अहमद अंसारी को पकड़कर थाना को सौंप दिया गया था,छापामारी उपरान्त प्राथमिकी अभियुक्त नुरानी अंसारी पिता अयुब अंसारी, ग्राम-तिसरटेटुका को गिरफ्तार किया गया था।जिन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सोलर चोरी करने का प्रयास करने एवं गांव वालों द्वारा हल्ला करने पर भाग जाने की बात स्वीकार किया है।इस अभियान में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार के साथ साथ पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
801 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…