नवनीत कुमार की रिपोर्ट
भाजयुमो गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी की अध्यक्षता में सांगठनिक बैठक किया गया। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम गीत के साथ किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री संतोष दूबे ने कहा की भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं ।कार्यकर्ताओं के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है ।भाजपा को मजबूती प्रदान करने में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रही है। भाजपा का मूल उद्देश्य राष्ट्र निर्माण है ।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जैसे मूल मंत्र के साथ काम कर रहे हैं जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा की भाजयुमो मंडल से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करेगा आने वाले समय में कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा केंद्र एवं राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी जिसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी।
इस दौरान भाजयुमो गोवा बल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा सांगठनिक बैठक के दौरान किया । जिसमें अध्यक्ष विकास तिवारी ,उपाध्यक्ष प्रिंस तिवारी ,नितीश पटेल ,महामंत्री अनीत तिवारी, सुधीर कुशवाहा ,मंत्री देवव्रत सिंह, नितेश तिवारी ,कोषाध्यक्ष विनोद उरांव ,मीडिया प्रभारी गोविंद यादव, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद धर दुबे ,सौरव सिंह ,आईटी सेल प्रभारी अरविंद प्रजापति ,कार्यसमिति सदस्य बृजेश कुमार ,सरवन विश्वकर्मा ,सत्यनारायण यादव, प्रशांत चौधरी ,प्रिंस ठाकुर, अमित कुमार, अरुण पांडे, ब्रह्मा धर दुबे, विकास कुमार कुशवाहा, चंदन पाल, नीतीश पाल, ऋषि चौहान ,चंद्रकांत तिवारी ,समुद्री देवी, जितेंद्र उराव ,अभिमन्यु तिवारी, संजय मेहता, नितेश तिवारी आदि को बनाया गया । मौके पर भाजयुमो गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा की भाजयुमो संगठन का विस्तार शक्ति केंद्र एवं बुथ स्तर पर जल्द किया जाएगा। बैठक का संचालन गोवावल मंडल महामंत्री अनित तिवारी ने किया।
705 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…