पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पाटन छतरपुर पलामू आज दिन गुरुवार को कुशवाहा महासभा भवन बाईपास रोड मेदिनीनगर पलामू में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है उक्त अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के समस्त पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर बताया कि पाटन छतरपुर विधानसभा के विधायक एवं पति माननीय मनोज कुमार पूर्व सांसद पलामू द्वारा अपने कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा जातिगत राजनीति किये है हम लोग के द्वारा पूर्व में प्रेस बयान जारी कर बताया गया था कि पाटन छतरपुर विधानसभा में कुशवाहा समाज का एक अधिकार नहीं मिल रहा है और क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समाज का मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है एवं विधायक प्रतिनिधि बनाने का भी आश्वासन के बावजूद उस पर कोई पहल नहीं किया गया पाटन छतरपुर विधानसभा में दलाल तंत्र हावी हो गया है और उन दलालों के माध्यम से कुशवाहा समाज का मान अभिमान का ठेस लाने का काम किया जा रहा है इससे पूरा कुशवाहा समाज दुखी है और यही रवैया रहा तो कुशवाहा समाज आगामी चुनाव में खुलकर विरोध करेंगे हमारे जिला अध्यक्ष माननीय कुशवाहा समाज के अजीत कुमार मेहता जी द्वारा दिया गया हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस बयान 100 प्रतिशत सत्य है और विधायक माननीय पुष्पा देवी जी का कुशवाहा समाज के प्रति रवैया सही नहीं है पाटन छतरपुर विधानसभा के कुशवाहा समाज के लोगों ने कहा कि पूर्व सांसद मनोज कुमार वर्तमान विधायक दोनों के द्वारा समाज से माफी मांगना चाहिए था लेकिन उसके विपरीत कुछ चमचे दलाल से गलत बयानबाजी करने का काम किया जा रहा हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में निम्नलिखित समाज के लोग उपस्थित हुए प्रसाद महतो जगन्नाथ महतो प्रेमचंद मेहता विवेक कुमार चिंटू मेहता सचिन मेहता सुनील कुमार कुशवाहा संगठन सचिव नंदकिशोर मेहता नगर अध्यक्ष मेदिनीनगर टाइगर रोशन मेहता सचिव नगर निगम संतोष मेहता अविनाश मेहता सत्यम कुशवाहा वेद प्रकाश कुशवाहा अजीत कुमार रामप्यारी महतो कोषाध्यक्ष माननीय कुशवाहा समाज शंकर मेहता संतु मेहता महासभा युवा भारतीय कुशवाह समाज विश्वनाथ मेहता उपाध्यक्ष महासभा दिनेश्वर मेहता ओबीसी जिला महासाभा कार्यकारिणी सहित कई लोग उपस्थित हुए हैं
837 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…