*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट **
पलामू: हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत नहर मोड़ स्थित स्व दिनेश सिंह चौक पर समाजसेवी स्व दिनेश कुमार सिंह जी के 18वीं पुण्य तिथि मनाई गई।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेताओं सहित समाजसेवी तथा बुद्धिजीवी लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्व दिनेश कुमार सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा सैन्य प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सह किसान ब्रिगेड संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने स्व. दिनेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. दिनेश कुमार सिंह व्यक्ति नहीं विचार थे उन्होंने साहस, ईमानदारी व अपने अमूल्य अनुभव से सदैव क्षेत्र की भलाई की। आज समाज में वैसे लोगों की जरूरत है।वे नि:स्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा करते थे। हम सबको उनके पगचिह्न पर चलने की आवश्यकता है तभी हम समाज का भला कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन भाई भरत के रूप अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे समाजसेवी कमलेश सिंह अध्यक्षता पत्रकार दीपक कुमार और संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता किया । मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह राजद नेता विनय सिंह यादव प्रमुख राजकुमारी देवी शशि कुमार ग्यासुद्दीन सिद्दीकी मकसूद जी भुवनेश प्रसाद सिंह बद्रीनारायण सिंह कमलेश सिंह लौकेश सिंह रामचंद्र चौधरी गणेश प्रजापति सतनारायण यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
725 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…