7 जुलाई 2023 को माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में आयोजित संसदीय मंडल रेलवे समिति की आयोजित बैठक में शामिल हुए।उक्त बैठक में हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीसीएम श्री अमरेश कुमार एवं अन्य रेलवे पदाधिकारी, सांसदगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में श्री राम ने पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की जो निम्नलिखित हैं:-
1. 12453/12454 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) स्टेशन पर ठहराव।
2. 12453/12454 रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में डालटनगंज स्टेशन पर प्रथम श्रेणी का कोटा दिया जाय।
3. पलामू एक्सप्रेस ट्रेन सं0 13347/13348 को रजहारा स्टेशन पर ठहराव।
4. शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन सं0 11448/11449 को मेराल स्टेशन पर ठहराव।
5. बरवाडीह चुनार पैसेन्जर ट्रेन सं0 53351/53352 का पुनः परिचालन किया जाय।
6. पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 को पुराने समय सारिणी के अनुसार चलाया जाय। उक्त ट्रेन डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10ः30 बजे पहुँचती थी और लोगों को इस ट्रेन से यात्रा करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती थी बल्कि पटना जाने के लिए इससे बेहतर कोई ट्रेन नहीं थी। परंतु परिवर्तित समय सारणी के अनुसार अब यह ट्रेन डालटनगंज स्टेशन पर रात्रि 12ः05 बजे पहुँचती है। सचेत होकर टिकट नहीं कटाने के चलते पूर्व की तारीख का टिकट कटा लेते हैं जबकि तारीख बदल गयी रहती है और इस प्रकार वह टिकट उक्त बदली तिथि को यात्रा करने के लिए अमान्य हो जाता है। कहने के तात्पर्य यह है कि आज की रात्रि 07/07/2023 को पलामू एक्सप्रेस का दिन में टिकट कटाने जाते हैं तो 07/07/2023 का टिकट कटा लेते हैं जब कि यात्रा करते समय (12ः05 बजे) 08/07/2023 हो जाता है और वह टिकट अमान्य हो जाता है। इस प्रकार प्रतिदिन दर्जनों टिकट बर्बाद हो रहे हैं।
7. रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन सं0 12877/12878 को जो सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे चार दिन करने एवं उक्त ट्रेन का आरक्षण कोटा डालटनगंज स्टेशन पर देने।
8. डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है। अतः रांची से गोरखपुर एक नई ट्रेन चलायी जाय जो कोरोना काल में चली भी थी। उसे बंद कर दिया गया है पुनः चालू करने।
9. डालटनगंज स्टेशन पर एक नया FOB एवं दो लिफ्ट लगाने की कार्य को पूर्ण कर जल्द उद्घाटन करने।
10. पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों में थर्ड लाईन निर्माण कार्य योजना की अद्ययतन।
11. बरवाडीह-चिरमिरी अम्बिकापुर स्वीकृत नई रेलवे लाईन का निर्माण।
12. गया-रफीगंज वाया शेरघाटी, डालटगंज स्वीकृत नई रेलवे लाईन का निर्माण।
13. निम्नांकित स्थानों पर एलएचएस का निर्माणः-
(i) लालगढ़-विश्रामपुर प्रखण्ड, पलामू जिला
(ii) . पंजरीकला-विश्रामपुर प्रखण्ड, पलामू जिला
(iii). सोनपुरवा-गढ़वा जिला
(iv). अहिरपुरवा-नगर उंटारी, गढ़वा जिला
(V). बुढ़वापीपर- डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(VI). बखारी-डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(VII). कुम्भी- मेराल ब्लॉक, गढ़वा जिला।
693 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…