अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा रमना- राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर बुधवार को पुरे दिन रमना प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमा गहमी बना रहा।गम्हरिया पंचायत के चनाकला,गरदा व केरवा मानदोहर के तीन दर्जन लाभूक मुखिया पानपती देवी तथा पंसस कौशल्या देवी के नेतृत्व में बीडीओं सह आपूर्ति पदाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह को आवेदन देकर वित्तिय वर्ष 2022 के सितंबर और अक्टूबर माह का फ्री तथा जुन व जुलाई माह का राशन दिलाने की मांग किया है। रामचंद्र पासवान,ठेगु राम,हुसैनी अंसारी,मनोहर राम सहीत कई लाभूकों का कहना है कि हम सबों का राशन चनाकला के ज्योति महिला समूह के दुकान से प्राप्त होता था।लेकिन साल 2022 के सितंबर और अक्टूबर माह में अंगुठा लगा दिया गया।इसी दौरान दुकान निलंबित हो गया तथा सभी लाभूकों को गम्हरिया के अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह के दुकान से जोड़ दिया गया।जहा से सितंबर व अक्टूबर माह का राशन नही मिला पुन:जुन और जुलाई का राशन नही मिला।पुछने पर दुकानदार द्वारा कहा जाता है कि गोदाम से राशन नही मिला है।वही दुसरी ओर जोगीराल कला के तीन दर्जन लाभूकों ने ललीत प्रसाद सिंह को आवेदन देकर सभी लाभुकों को कामिनी महिला समूह के दुकान से जोड़ कर राशन दिलाने की मांग किया है।ललीत प्रसाद सिंह को आवेदन देने वालों मे शामिल राजकुमार साह,बसंत साह,नन्कु यादव,योगेन्द्र यादव,राकेश साह,पुष्पा देवी,सुषमा देवी सहीत दर्जनों लाभूक का कहना है कि पूर्व में हमसबों को कामिनी महिला समूह से राशन मिलता था लेकिन चार-पांच महिना से टंडवा के सरस्वती महिला समूह से जोड़ दिया गया है।जो गांव से चार से पांच किलोमिटर दुर जाकर अंगुठा लगाने तथा राशन उठाने की मजबूरी बनी हुई ।ऐसे स्थिति में लाभूकों को पुराने दुकानदार(कामिनी महिला समूह) से ही राशन दिलाने की मांग किया है।
बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह ने बताया कि चनाकला के लाभूकों के मामले में कमिटी बनाकर जांच कराया जाएगा तथा जोगीराल कला के लाभूकों की समस्या जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा जाएगा
205 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…