डी.ए.वी प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के प्रधान, आर्यरत्न,पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं आर्यवीर डॉक्टर जे.पी. शूर डायरेक्टर पी.एस-1 के आशीष की छत्रछाया में संचालित एम. के. डी. ए.वी. पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर की नवीं कक्षा की छात्रा खुशी गुप्ता को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस विद्यालय के छात्र 44 वी झारखंड बटालियन एन.सी.सी की तरफ से 37वीं झारखंड बटालियन एन.सी.सी द्वारा आयोजित एन.आई.टी परिसर जमशेदपुर में (19 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक ) कैंप में भाग लेने हेतु गए थे। सभी छात्रों ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपना उत्तम योगदान दिया। विद्यालय की नवीं कक्षा की छात्रा खुशी गुप्ता जिनका रेजिमेंटल नंबर JH22JWA 311080 एवं रेंक CDT है,ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें अगले कैंप के लिए ( 15 सितंबर से 24 सितंबर 2023)बरौनी बिहार जाना है। इनका चयन आर.डी.सी. के लिए हुआ है। विद्यालय के दूसरे छात्र अंशू राज जिनका रैंक है CDT है एवं रेजिमेंटल संख्या JH 22 JDA 311060 है,ने फायरिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। यह सभी छात्र कर्नल अमिताभ मुखर्जी के निर्देशन में कैंप में भाग लेने के लिए गए थे। आज की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. एन. खान ने बताया कि एम. के.डी.ए.वी के अब तक के इतिहास में राष्ट्रीय स्तर की परेड में शामिल होने वाली छात्रा खुशी गुप्ता ने एक नया इतिहास रचा है। यह अवसर बहुत ही कम लोगों को प्राप्त होता है।मेदिनीनगर से राष्ट्रीय फलक पर दिल्ली में परेड में शामिल होना खुशी एवं विद्यालय दोनों के लिए गौरव की बात है। मैं खुशी, उनके माता-पिता,एन.सी.सी में साथ गए शिक्षक डॉ.राजेंद्र राणा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मैं खुशी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
788 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…