राष्ट्रपति महोदया के पदनाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपकर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की मांग
*पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट*
*लातेहार* इंडिया महागठबंधन झामुमो, कांग्रेस, राजद, माकपा जदयू ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में माको डांकबंगला से मुख्य शहर होते हुए समाहरणालय गेट तक आक्रोशपूर्ण रैली – प्रदर्शन किया।
इसमें शामिल लोग मणिपुर सरकार को बर्खास्त करो, आदिवासी महिलाओं का शोषन अत्याचार बंद करो, हिंसा पर रोक लगाओ, मोदी सरकार होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे।
रैली का नेतृत्व झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, राजद जिलाध्यक्ष राम प्रवेश यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन कोरैशी, सीपीएम के वरिष्ठ नेता अयुब खान संयुक्त रूप से कर रहे थे।
समारणालय गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया, सभा की अध्यक्षता जेएमएम जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव एवं संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने किया, आयोजित सभा को संबोधित करते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि मणिपुर राज्य विगत तीन मई से जातीय हिंसा की आग में जल रहा है बावजूद हमारे देश के भाजपा नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार मुक दर्शक बनी हुई है तथा अबतक मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में पुर्नत: नाकाम रही है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने कहा कि मणिपुर में भीड़ द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, निर्वस्त्र कर विडियो वायरल होने के बाद पुरा देश नहीं विश्व सर्मशार हुआ है। यह अत्यंत ही चिंता का विषय है कि इस हिंसा के कारण सैंकड़ों आम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी एवं हजारों की संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं।
राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि मणिपुर में दो माह से अधिक समय से हिंसा से जल रहा है इसके बावजूद भी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा संसद में मणिपुर की घटना पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है और न ही हिंसा को रोकने की दिशा में कोई ठोस कदम ही उठाया जा रहा है।
माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि आज मणिपुर में भाजपा शाषन में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है देश ही नहीं विदेशों में भी भारत की बदनामी हो रही है।
इसके अलावा जदयू के जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन कोरेशी ने कहा कि मणिपुर की हिंसा भाजपा की नफरत की राजनीति जिम्मेदार है
अंत में इंडिया गठबंधन दल के एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त हिमांशु मोहन से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के पदनाम ज्ञापन उन्हें सौंपा, मणिपुर राज्य में जारी जातीय हिंसा को रोकने में नाकाम मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खास्त करने, मणिपुर राज्य में अविलंब शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल करने, राहत शिविरों में रह रहे नागरिकों के पुनर्वास की गारंटी सुनिश्चित करने, जातीय हिंसा के शिकार आम नागरिकों को न्याय दिलाने की दिशा में अविलंब आवश्यक कानुनी कार्रवाई करने, राज्य में दुष्कर्म के पिड़िता एवं हिंसा की शिकार आदिवासी महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कानुनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
रैली प्रदर्शन में झामुमो के दीपू कुमार सिन्हा, समशुल होदा, अरूण कुमार दुबे, मानिक गंझु, पॉल एक्का, गोपाल सिंह, निर्मला उरांव, सुनैना कुमारी, ममता सिंह, रेखा देवी, सुरेश उरांव, मो0 इमरान, उपेन्द्र यादव, अरविंद यादव, ईश्वर उरांव, विजय उरांव, रामबृछ गंझु, संदीप उरांव, राजेंद्र गंझु, सीतमोहन मुंडा, सुरेश गंझु, मो0 इजहार, बबलू राही, रंजीत उरांव, मनोज चौधरी, असगर अली, सुमन सुनील सोरेंग, बिपिन तिवारी, मो0 अफजल, शशिभूषण तिवारी, महबूब आलम, आरती देवी, मो0 मुस्तकीम, अनिता मिंज, तौकीर मियां, हेरहंज जिप सदस्य चंचला देवी, गारु जिप सदस्य जीरा देवी, बुद्धेश्वर उरांव, लातेहार जिप सदस्य बीनोद उरांव, कांग्रेस के पंकज तिवारी, आफताब आलम, शंभु यादव, बाबर खान, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र उरांव, अमित यादव, सलाम अंसारी, अनिता देवी, महेंद्र उरांव, राजद के लक्ष्मन यादव, हरी शंकर प्रसाद यादव, रंजीत यादव, अजीत श्रीवास्तव समेत सैंकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन दल के नेता कार्यकर्ता समर्थक शामिल हुए।
321 total views, 3 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी की एक और अनूठी पहल सामूहिक विवाह 19 फरवरी को,पंजीकरण…