भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए सुयश पाण्डेय, सरयू राय के मार्गदर्शन में उठाएंगे जनहित का मुद्दा।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेद्र तिवारी के द्वारा पार्टी के गढ़वा जिलाध्यक्ष के रूप में सुयश पाण्डेय की नियुक्ति की गई। बताते चलें की केंद्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने संगठन के विस्तार के लिए गढ़वा, पलामू, रांची एवं रामगढ़ जिले में जिला अध्यक्षों का चयन किया। नियुक्ति के बाद जिलाध्यक्ष सुयश पाण्डेय ने बताया की पार्टी के संरक्षक एवं जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय के नेतृत्व में पार्टी भय, भुख एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाते हुए जनता की इन तीनों समस्याओं से निजात दिलाने के अपने मुख्य उद्देश्य पर काम करेगी। श्री पाण्डेय ने कहा की सरयू राय के मार्गदर्शन में वे पूरी निष्ठा के साथ भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बैनर तले अपने राजनीतिक गतिविधियों का संचालन करेंगे।
साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गई की आनेवाले समय में गढ़वा जिले में पार्टी का विस्तार किया जाएगा एवं समाज हित की सोच रखने वाले लोगों को पार्टी की सदस्यता प्राप्त कराते हुए नई जिम्मेवारियां भी सौंपी जाएगी। पार्टी की विचारधारा एवं चुनावी उद्देश्य पर बात करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनतंत्र मोर्चा 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव में उतरेगी। जिस तरह से सरयू राय जी को जनता का विश्वास प्राप्त है एवं जनाधार खुल कर उनका साथ दे रही है, इससे यह साफ प्रतीत होता है की झारखंड के लोगों को सही और गलत में फर्क बिल्कुल साफ नजर आ चुका है। बताया गया की गढ़वा जिले के साथ साथ यह पार्टी राज्यभर में युवाओं, महिलाओं, गरीबों, किसानों, आदिवासियों सहित राज्य की अंतिम जनता के हित में कार्य करने को लेकर अग्रसर है।
214 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…