गढ़वा इंडिया के बैनर तले घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मणिपुर राज्य में जारी जातीय हिंसा को रोकने में नाकाम मणिपुर सरकार को अविलंब बर्खाश्त करने सहित पांच सूत्री मांगोंं को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना में कांग्रेस, झामुमो, राजद, माले सहित विभिन्न घटल दलोंं के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। धरना से पूर्व शहर के गाेविंद उच्च विद्यालय के मैदान जुलूस निकाली गई जो समाहरणालय में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। मौके पर वक्ताओं ने कहा की देश में धर्म व संप्रदाय के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार एक तरफ महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गरीब, किसान, मजूदर सभी परेशान है। वहीं दूसरी तरफ मणिपुर में करीब दो महीने से जातिय हिंसा जारी है लेकिन डबल ईंजन की सरकार चुप बैठी हुई है। मणिपुर में लोगों की हत्या की जा रही है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी इज्जत लूटी जा रही है। बावजूद केंद्र की सरकार कुछ नहीं बोल रही है। वक्ताओं ने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में जनता हिसाब लेगी। भाजपा झूठ, फरेब और धर्म के नाम पर अब ठग नहीं पाएगी। दिल्ली के जंतर-मंतर से केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वक्ताओं ने कहा की केंद्र और मणिपुर में भाजपा की सरकार है। प्रतिदिन लोग मारे जा रहे हैं। पूरा तंत्र फेल हो चुका है। भाजपा की उपलब्धि शौचालय है और कुछ नहीं। धरना प्रदर्शन में झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, जिला सचिव मनोज ठाकुर, केंद्रीय कमेटी सदस्य मो शरीफ अंसारी, राजकिशोर यादव, मुक्तेश्वर पांडेय, निर्मल पासवान, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, संजय सिंह छोटु, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आलमगीर अंसारी, राजद के प्रदेश महासचिव जमीरुद्दीन अंसारी, डॉ मकबूल आलम, फरीद खान, नंद गोपाल यादव, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, जिला सचिव आसिफ खान, दिवाकर चौबे, राजु प्रसाद, मानिक राम, जिला महासचिव सुशील कुमार चौबे, त्रिपुरारी सिंह, पांडेय प्रदीप शर्मा, राजेश रजक, ओमप्रकाश चौबे, प्रदेश महासचिव मो आसिक अंसारी, जिला उपाध्यक्ष रामकरेस चौबे, केयाम अंसारी, जफर इकबाल, सुनील कालिया, बबन पासवान, अरबिंद यादव, मोतीराम, भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सुषमा मेहता, जिला सचिव कालीचरण मेहता, रहिना बीबी, अरुण बिहारी यादव, कामेश्वर विश्वकर्मा, लालमणि गुप्ता, आम आदमी पार्टी के ज़िला संयोजक धर्मेंद्र सिंह, भासपा के अध्यक्ष याकूब एकबाल आदि शामिल थे।
106 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…