अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे विद्यालयकर्मी एवं छात्राओं से विस्तृत जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार छात्राओं ने सावित्री बाई फुले फॉर्म जमा करने के एवज में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा दो सौ रुपये से लेकर एक हजार रुपये लिए जाने की शिकायत की। इस पर सभी छात्राओं से मिलकर उनकी शिकायत को नोट करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना बेटियों की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार ने चलाई है। बेटियों से रिश्वत लेना अपराध है। वे उनकी पैसा वापस कराएंगे। इस विषय को सम्बंधित पदाधिकारी एवं उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे।
प्रमुख करुणा सोनी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी मन लगाकर पढें। ईमानदार और चरित्रवान बनें। माता पिता व बड़े बुजुर्गों का मन से सेवा करें।उनका आशीर्वाद लें। उन्होंने आई फ्लू से बचने का उपाय भी बताया।
झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा स्थापना अनुमति प्राप्त प्रखंड का इकलौता बालिका उच्च विद्यालय होने के बाद भी गैर अनुदानित होने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है। इस विद्यालय को सरकारी अनुदान मिलना चाहिए। सरकारी अनुदान में शामिल हो जाता तो छात्राओं को विद्यालय में शिक्षण शुल्क नहीं देना पड़ता। निरीक्षण के क्रम में छात्राओं की अच्छी उपस्थिति एवं मैट्रिक परीक्षा फल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा इस नारी विद्या मंदिर पर मुझे गर्व है। इस दौरान प्रमुख का विद्यालय में स्वागत किया गया।
मौके पर प्रभारी चतुरगुन महतो , प्रभारी सहायक वृंदा कुमारी , शिक्षक प्रतिनिधि धर्मदेव उरांव , शिक्षिका प्रियंका कुमारी , पूजा कुमारी , रूबी कुमारी , ममता कुमारी गुप्ता , मोतीचंद राम , चम्पा देवी , अमित प्रकाश , हिमांशु ठाकुर व काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।
475 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…