भारत आजादी की आठवीं दशक की ओर अग्रसर है और इस आजादी की भूमिका निभाने में कई लोग अपना सर्वस्व निछावर कर चुके हैं यूं कहूं तो तन मन और धन को पूर्ण रूप से भारत मां के आंचल में समर्पित कर भारत देश को विदेशी चंगुल से आजाद कराया ।जिसकी छवि आज हम सब भारतीय भूल नहीं पा रहे हैं इसी के क्रम में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को सुबह झंडा तोलन कर हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं ऐसे ही समर्पण की भूमिका प्रबल नेतृत्व कुशल जन सेवक सुदृढ़ पथिक युवक जननायक के रूप में उभरे पलामू जिले के डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा अंतर्गत विधायक आलोक चौरसिया अपने विधानसभा अंतर्गत नरसिंहपुर पथरा हाई स्कूल मैदान में चैनपुर केंद्रीय विद्यालय चैनपुर हाई स्कूल आदि जगहों पर ध्वजारोहण कर इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया एवं उपस्थित बच्चों में देशभक्ति की भावना और देश के प्रति समर्पण की भूमिका के बारे में चर्चा किया श्री चौरसिया ने कहा की इस देश की कण कण मे त्याग एवं समर्पण भरी पड़ी है इसकी एक झलक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी में दिखाई पड़ती है जिसके कारण भारत आज विश्व गुरु बनने के रूप में दिखाई पड़ रहा है।
श्री विधायक ने चैनपुर प्रखंड के हरिनामाड गांव में नीलांबर पीतांबर हाई स्कूल के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया उद्घाटन के दौरान कहा कि खिलाड़ी के लिए खेल जरूरी है जैसे भूखे के लिए भोजन हम हर संभव हर प्रकार से खिलाड़ियों का मनोबल गिरने नहीं देंगे एवं उत्साह कम नहीं होने देंगे मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे
98 total views, 1 views today
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों…
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध…
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…